भूमि विवाद में एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: June 2, 2021 18:46 IST2021-06-02T18:46:47+5:302021-06-02T18:46:47+5:30

one person died in land dispute | भूमि विवाद में एक व्यक्ति की मौत

भूमि विवाद में एक व्यक्ति की मौत

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) दो जून बुलंदशहर जनपद के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव आलमपुर में बुधवार को तीन सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खानपुर में तीन सगे भाइयों- उन्ना, राकेश व धरमवीर के बीच विवाद हुआ जिसमें राकेश व धर्मवीर ने अपने भाई उन्ना व उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि इस घटना में उन्ना की मृत्यु हो गई तथा उन्ना के परिवार के चार सदस्य घायल हो गए।

एसएसपी ने बताया कि कल भी भाइयों के बीच विवाद हुआ था और उन्ना व उनके परिवार के सदस्यों ने थाने को इसकी सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में खानपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है तथा दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: one person died in land dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे