जींद में डंफर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: April 5, 2021 19:31 IST2021-04-05T19:31:35+5:302021-04-05T19:31:35+5:30

जींद में डंफर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
जींद, पांच अप्रैल हरियाणा के जींद जिले के डूमरखा खुर्द के निकट तेजरफ्तार डंफर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर चालक डंफर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान बलवान के रूप में की गयी है और वह बेलरखां गांव का रहने वाला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।