रायगढ़ में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: October 6, 2021 15:17 IST2021-10-06T15:17:33+5:302021-10-06T15:17:33+5:30

रायगढ़ में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
अलीबाग (महाराष्ट्र), छह अक्टूबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक गांव में बिजली गिरने से 24 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार शाम उस समय की है, जब भारी बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी। महाड तालुका के कचले बौधवाड़ी गांव का निवासी संगम जनार्दन साल्वी मवेशी चराता था।
उन्होंने बताया कि गांव के पास एक जंगल में साल्वी पर बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।