फिरोजाबाद, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र में एक बारात के दौरान बैंड बाजा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि शांति नगर निवासी ओमी (18) एक बैंड संचालक के यहां नौकरी करता था। उन्होंने बताया कि रविवार रात को मोंडा गांव के समीप एक बारात में उसका पैर बिजली की एक तार पर पड़ गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दिये जाने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।