पालघर में किले से गिरने से एक शख्स की मौत

By भाषा | Updated: November 7, 2021 11:31 IST2021-11-07T11:31:20+5:302021-11-07T11:31:20+5:30

One person died after falling from the fort in Palghar | पालघर में किले से गिरने से एक शख्स की मौत

पालघर में किले से गिरने से एक शख्स की मौत

पालघर, सात नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक किले से गिरने से 33 वर्षीय शख्स की मौत हो गयी। व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था।

पालघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को कलदुर्ग किले में हुई जो एक पहाड़ी पर स्थित है। मृतक की पहचान ओमकार भटावदेकर के रूप में की गयी है और वह पांच अन्य लोगों के साथ किला देखने गया था।

उन्होंने बताया कि जब वे किले पर चढ़ रहे थे तो ओमकार का पैर फिसल गया और वह सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पहाड़ी से गिर गया। सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died after falling from the fort in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे