दोस्त के घर पर नववर्ष की पार्टी के दौरान छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 1, 2021 20:31 IST2021-01-01T20:31:04+5:302021-01-01T20:31:04+5:30

One person died after falling from roof during New Year's party at friend's house | दोस्त के घर पर नववर्ष की पार्टी के दौरान छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

दोस्त के घर पर नववर्ष की पार्टी के दौरान छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता, एक जनवरी दक्षिणी कोलकाता के पर्णश्री इलाके में एक घर की छत से गिरने के बाद 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अप्पू मल्लिक बृहस्पतिवार की देर रात पारुई दास रोड पर अपने एक दोस्त के तीन मंजिला घर की छत से गिर गया।

पर्णश्री पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने शराब का सेवन किया था और बेचैनी की शिकायत की थी।

उन्होंने कहा,‘‘वह उल्टी करने के लिए छत के किनारे पर गया और वहां से गिर गया। बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।”

इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने शहर के हाल्टू इलाके में एक फ्लैट से एक शिक्षक का शव बरामद किया।

गरफा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह शख्स बृहस्पतिवार रात को एक पार्टी में भाग लेने के बाद सोने चला गया और वह सुबह मृत पाया गया।

अधिकारी ने कहा कि नादिया जिले के एक स्कूल में शिक्षक के रुप में कार्यरत इस व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ताकि उसकी मौत का कारण पता चल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died after falling from roof during New Year's party at friend's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे