मेदिनीनगर में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: December 5, 2020 11:45 IST2020-12-05T11:45:11+5:302020-12-05T11:45:11+5:30

मेदिनीनगर में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
मेदिनीनगर, पांच दिसम्बर झारखंड़ के पलामू में शनिवार सुबह सुदना रेलवे ओवरब्रिज के निकट रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रेलवे पुलिस ने बताया कि यह घटना डालटनगंज रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर सुदना ओवरब्रिज के नीचे हुई।
उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि व्यक्ति जल्दबाजी में रेलवे लाइन पार करने के प्रयास में लाइन पर फंस गया और रेलगाड़ी की चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है ।
रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।