कोलकाता में नौ साल की लड़की की हत्या के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: February 5, 2021 14:33 IST2021-02-05T14:33:41+5:302021-02-05T14:33:41+5:30

One person detained in connection with the murder of a nine-year-old girl in Kolkata | कोलकाता में नौ साल की लड़की की हत्या के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

कोलकाता में नौ साल की लड़की की हत्या के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

कोलकाता, पांच फरवरी शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जोरबागान क्षेत्र में स्थित एक आवासीय इमारत की सीढ़ियों से बृहस्पतिवार को लड़की का शव बरामद हुआ था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

स्थानीय लोगों का दावा है कि लड़की के परिवार वालों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वह क्षेत्र में स्थित एक आवासीय इमारत के सुरक्षा गार्ड का काम करता है। उसके बयानों में विरोधाभास है इसलिए शक है कि वह कुछ जानता है और बता नहीं रहा।”

अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पुलिस के ‘डिटेक्टिव' विभाग ने जांच अपने हाथ में ले ली है।

पुलिस की ओर से कहा गया था कि नौ साल की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर हत्या की गयी।

मृतका शहर के शोभाबाजार क्षेत्र की रहने वाली थी और जोडाबागान में अपने मामा के घर जा रही थी।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्ची बुधवार शाम से लापता थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person detained in connection with the murder of a nine-year-old girl in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे