मुंबई में 27.5 लाख रुपये के मूल्य की 'मेफेड्रोन' के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2020 17:56 IST2020-12-24T17:56:42+5:302020-12-24T17:56:42+5:30

One person arrested with 'mephedrone' worth Rs 27.5 lakhs in Mumbai | मुंबई में 27.5 लाख रुपये के मूल्य की 'मेफेड्रोन' के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में 27.5 लाख रुपये के मूल्य की 'मेफेड्रोन' के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 24 दिसंबर मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ-रोधी प्रकोष्ठ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 27.5 लाख रुपये मूल्य का करीब 275 ग्राम नशीला पदार्थ 'मेफेड्रोन' जब्त किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में शामिल होने का संदेह है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान मोहम्मद नवाज मोहम्मद ऐजाज शेख (24) के रूप में हुई है। वह वाहनों के पुर्जों का काम करता है। बुधवार को दक्षिण मुंबई के बाड़ा इमाम रोड पर उसके घर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उसके पास से 275 ग्राम 'मेफेड्रोन' जब्त किया है, जिसे एमडी भी कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ-रोधी अधिकारियों को आरोपी के पास 'मेफेड्रोन' होने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी । साथ ही यह भी पता चला था कि वह प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में शामिल है।

पुलिस को आरोपी के मादक पदार्थों के बड़े अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल होने का संदेह है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में दक्षिण मुंबई के जेजे मार्ग थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले में भी शेख वांछित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested with 'mephedrone' worth Rs 27.5 lakhs in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे