विदेशी मुद्रा की दुबई तस्करी करने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार: सीमा शुल्क

By भाषा | Updated: November 4, 2020 18:00 IST2020-11-04T18:00:29+5:302020-11-04T18:00:29+5:30

One person arrested for trying to smuggle Dubai of foreign currency: Customs | विदेशी मुद्रा की दुबई तस्करी करने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार: सीमा शुल्क

विदेशी मुद्रा की दुबई तस्करी करने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार: सीमा शुल्क

नयी दिल्ली, चार नवंबर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 11.89 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी को उस समय पकड़ा गया जब वह सोमवार को दुबई के लिए एक विमान में सवार होने जा रहा था।

अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान उसके अंतर्वस्त्रों और बैग में छुपाकर रखी गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के मूल निवासी इस शख्स ने पिछली यात्राओं में 35.38 लाख रुपये की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

एक अन्य मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 9.37 लाख रुपये मूल्य के ‘ई-सिगरेट पॉड बॉक्स’ की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को दुबई से दिल्ली पहुंचने पर पकड़ा गया और सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसके पास से 'ई-सिगरेट पॉड बॉक्स' जब्त कर लिया।

Web Title: One person arrested for trying to smuggle Dubai of foreign currency: Customs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे