गिरजाघर की 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 16, 2021 19:31 IST2021-10-16T19:31:59+5:302021-10-16T19:31:59+5:30

One person arrested for selling church property worth more than Rs 50 crore | गिरजाघर की 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गिरजाघर की 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक 63 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर एक गिरजाघर की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बांदा के सिविल लाइंस निवासी शोरल बॉबी दास के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि 'वूमेन्स क्रिश्चियन टेंपरेंस ऑफ इंडिया' की अध्यक्ष सुलोचना प्रकाश की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

प्रकाश ने कहा कि 'वूमेन्स क्रिश्चियन टेंपरेंस ऑफ इंडिया' 24, रायपुर रोड, नयी दिल्ली में स्थित संपत्ति का वास्तविक मालिक है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रकाश ने आरोप लगाया कि रमेश चंदर अग्रवाल ने सुनील कुमार और अजय गुप्ता के साथ मिलकर संपत्ति के संबंध में झूठे और मनगढ़ंत दस्तावेज तैयार किए, जिन्होंने इस संपत्ति का मालिक होने का दावा किया है।

प्रकाश ने कहा कि उनकी संस्था ने कभी भी संपत्ति का कोई हिस्सा इंडियन चर्च ट्रस्टी (आईसीटी) या किसी और को न बेचा और न हस्तांतरित किया।

उन्होंने बताया कि चौदह जुलाई 2007 को आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान दास और सह आरोपी जॉन ऑगस्टाइन की भूमिका सामने आई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for selling church property worth more than Rs 50 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे