पालघर, 13 जून महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक गांव में आदिवासी महिला के साथ एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया ।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गांव के ही रहने वाले आरोपी को जवहर तालुक से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आठ से 10 जून के बीच की है, जब महिला अपने बच्चे के साथ झोपड़ी में सो रही थी। घटना के वक्त उसका पति काम के लिए बाहर गया हुआ था। आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर वह इस घटना के बारे में किसी को बताएगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
महिला ने एक एनजीओ की मदद से प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर बलात्कार तथा आपराधिक धमकी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।