पालघर में आदिवासी महिला से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 13, 2021 11:01 IST2021-06-13T11:01:14+5:302021-06-13T11:01:14+5:30

One person arrested for raping a tribal woman in Palghar | पालघर में आदिवासी महिला से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर में आदिवासी महिला से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर, 13 जून महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक गांव में आदिवासी महिला के साथ एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया ।

पुलिस ने रविवार को बताया कि गांव के ही रहने वाले आरोपी को जवहर तालुक से गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आठ से 10 जून के बीच की है, जब महिला अपने बच्चे के साथ झोपड़ी में सो रही थी। घटना के वक्त उसका पति काम के लिए बाहर गया हुआ था। आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर वह इस घटना के बारे में किसी को बताएगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

महिला ने एक एनजीओ की मदद से प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर बलात्कार तथा आपराधिक धमकी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for raping a tribal woman in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे