नोएडा (उप्र), 23 जुलाई नोएडा में आईटी कंपनी चलाने वाले एक व्यक्ति की पत्नी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
फेस- 3 थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर-63 में एक आईटी कंपनी चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि विनय बिहारी नाम के एक व्यक्ति ने उनकी पत्नी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल (अपलोड कर) दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को विनय बिहारी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।