पुडुचेरी में कोविड-19 से एक मरीज की मौत, मरने वालों की संख्या 636 पर पहुंची
By भाषा | Updated: January 7, 2021 13:23 IST2021-01-07T13:23:14+5:302021-01-07T13:23:14+5:30

पुडुचेरी में कोविड-19 से एक मरीज की मौत, मरने वालों की संख्या 636 पर पहुंची
पुडुचेरी, सात जनवरी पुडुचेरी के कराइकल क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 78 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जिससे संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 35 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8369 हो गयी है ।
कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 47 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 359 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि 37,374 संक्रमित इससे ठीक हो चुके हैं ।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से मरने वाली महिला मधुमेह से पीड़ित थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।