केपीएससी पर्चा लीक मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 17, 2021 14:07 IST2021-02-17T14:07:58+5:302021-02-17T14:07:58+5:30

One more person arrested in KPSC form leak case | केपीएससी पर्चा लीक मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

केपीएससी पर्चा लीक मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु, 17 फरवरी कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी) के प्रश्न पत्र लीक मामले में एक और व्यक्ति को बेलगावी से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि बेलगावी से मुख्य आरोपियों में से एक शिवलिंग पाटिल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया, ‘‘ वह एक कोचिंग केंद्र चलाता था, जो एक साल पहले बंद हो गया।’’

पुलिस के अनुसार, शिवलिंग पाटिल उम्मीदवारों के संपर्क में रहता था और साजिशकर्ता रचप्पा से मिले प्रश्नपत्र को उन्हें मुहैया कराया। अब तक इस मामले में केपीएससी कार्यालय में तैनात एक पुलिसकर्मी समेत 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह मामला 22 जनवरी को रचप्पा समेत दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद प्रथम श्रेणी सहायक परीक्षा से एक दिन पहले प्रकाश में आया। गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद केपीएससी की परीक्षा रद्द कर दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more person arrested in KPSC form leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे