पुडुचेरी में कोविड-19 से एक और मौत, मृतकों की संख्या 605 हुई

By भाषा | Updated: November 11, 2020 13:14 IST2020-11-11T13:14:07+5:302020-11-11T13:14:07+5:30

One more death from Kovid-19 in Puducherry, death toll is 605 | पुडुचेरी में कोविड-19 से एक और मौत, मृतकों की संख्या 605 हुई

पुडुचेरी में कोविड-19 से एक और मौत, मृतकों की संख्या 605 हुई

पुडुचेरी, 11 नवंबर पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हुई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 605 तक पहुंच गयी।

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 115 नए मामले आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 36,114 हो गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी की 57 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसे उच्च रक्तचाप समेत कई अन्य बीमारियां थीं।

उन्होंने कहा कि 3,921 नमूनों की जांच के अंत में बुधवार को 115 नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि आज अस्पतालों से ठीक होने के बाद 107 रोगियों को छुट्टी दे दी गई।

केंद्र शासित प्रदेश में मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमशः 1.68 प्रतिशत और 95.04 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि अब तक 3.47 लाख नमूनों की जांच की गई है।

निदेशक ने कहा कि अब 1,077 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 34,432 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more death from Kovid-19 in Puducherry, death toll is 605

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे