तेलंगाना में पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया

By भाषा | Updated: August 1, 2021 12:02 IST2021-08-01T12:02:15+5:302021-08-01T12:02:15+5:30

One Maoist killed in encounter with policemen in Telangana | तेलंगाना में पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया

तेलंगाना में पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया

हैदराबाद, एक अगस्त तेलंगाना में भद्राद्री-कोठागुडम जिले के वनक्षेत्र में माओवादियों और पुलिस के बीच रविवार को एक कथित मुठभेड़ में एक माओवादी की मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दल कुरनापल्ली-बोधनल्ली इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे, तभी प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने पुलिस पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी की मौत हो गई।

भद्राद्री कोठमगुडम जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने कहा, ‘‘इलाके की तलाश के दौरान पुलिस ने सुबह करीब सवा आठ बजे 10 सशस्त्र माओवादियों को देखा। उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की और इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। इस दौरान पुलिस का कोई कर्मी हताहत नहीं हुआ।’’

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की आयु करीब 25 वर्ष थी। उसकी पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उसने बताया कि घटनास्थल से एक .303 राइफल और दो किट बैग बरामद किए गए। इलाके में तलाश अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One Maoist killed in encounter with policemen in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे