दिल्ली में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: October 11, 2021 19:51 IST2021-10-11T19:51:51+5:302021-10-11T19:51:51+5:30

One killed, three injured in road accident in Delhi | दिल्ली में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

दिल्ली में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर पूर्वी दिल्ली में सोमवार को एक कार ने एक अन्य कार और एक रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक पूर्वान्ह्र लगभग 10 बजकर 57 मिनट पर उसे यमुना बैंक डिपो के सामने एक दुर्घटना होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक रिक्शा, दो कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया कि इस हादसे में रिक्शा सवार संजीव यादव (40), कार चालक मनोज शर्मा और अन्य कार का चालक रामप्रीत दास (35) घायल हो गये, जबकि रिक्शा चालक नवल कुमार यादव (30) की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि जब दुर्घटना हुई तब कार नोएडा से आ रही थी।

पुलिस के मुताबिक संजीव और मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि रामप्रीत की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। इनका इलाज एलबीएस और जीटीबी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने मनोज शर्मा के खिलाफ शकरपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नवल यमुना बैंक डिपो के पास झुग्गी बस्ती में रहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, three injured in road accident in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे