दिल्ली में कार और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
By भाषा | Updated: October 25, 2021 15:30 IST2021-10-25T15:30:17+5:302021-10-25T15:30:17+5:30

दिल्ली में कार और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में तेज गति से जा रही एक कार और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गयी जबकि एक बच्चे समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृत टेंपो चालक की पहचान राधे श्याम के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि राधे को सिर में गंभीर चोट लगी और उसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक की पहचान आदित्य खुराना (25) के रूप में की गयी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के दौरान वह नशे में था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।