नोएडा में सड़क हादसे में एक की मौत

By भाषा | Updated: November 21, 2021 22:37 IST2021-11-21T22:37:07+5:302021-11-21T22:37:07+5:30

one killed in road accident in noida | नोएडा में सड़क हादसे में एक की मौत

नोएडा में सड़क हादसे में एक की मौत

नोएडा, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के क्राउन प्लाजा होटल के पास रविवार की शाम एक मोटरसाइकिल सवार डिवाइडर से टकरा गया, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान दिल्ली के नारायणा गांव निवासी विवेक गिरी (26) के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गिरी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है और उसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन तथा एक चाकू व लूट में प्रयोग होने वाली स्कूटी बरामद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: one killed in road accident in noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे