पलामू में वाहन की टक्कर से एक की मौत
By भाषा | Updated: December 23, 2020 01:12 IST2020-12-23T01:12:34+5:302020-12-23T01:12:34+5:30

पलामू में वाहन की टक्कर से एक की मौत
मेदिनीनगर, 22 दिसम्बर पलामू जिले के हरिहरगंज थानान्तर्गत कौआखोह के नजदीक मंगलवार देर शाम भारी वाहन की टक्कर लगने से तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-98 पर मेदिनीनगर से सत्तर किलोमीटर दूर हुई।
पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर लगने से दोनों गिर पड़े, जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरे का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक है ।
पुलिस इस दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।