मुजफ्फरनगर, 30 मार्च उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में होली समारोह के मौके पर दो समूहों के बीच हुये संघर्ष में कम से एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी जबकि इस घटना में चार अन्य घायल हो गये । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के छपार पुलिस थाने के तेजलहेडा गांव में सोमवार को हुयी ।
उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान रवि (30) के रूप में की गयी है । पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों - अंकुल, सचिन एवं राकेश - के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो फिलहाल फरार हैं । उन्होंने बताया कि घायलों की अब तक पहचान नहीं हो पायी है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को जिले में अलग अलग सड़क हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये ।
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान संगीता(50), सागर (21) और मोनू (26) के रूप में की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।