मोदी की रैली में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों की टक्‍कर में एक की मौत, आठ घायल

By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:09 IST2021-12-18T21:09:32+5:302021-12-18T21:09:32+5:30

One killed, eight injured in collision with buses of BJP workers going to Modi's rally | मोदी की रैली में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों की टक्‍कर में एक की मौत, आठ घायल

मोदी की रैली में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों की टक्‍कर में एक की मौत, आठ घायल

हरदोई (उत्तर प्रदेश), 18 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को शाहजहांपुर में होने वाली सभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बसों की आपस में टक्‍कर होने से पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में से चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को शाहबाद कोतवाली इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बसों में से एक का एक्सल अचानक टूट गया, जिसकी वजह से आगे चल रही बस को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार भारतीय जनता पार्टी के नौ कार्यकर्ताओं को चोटें आई जिनमें एक कार्यकर्ता की अस्‍पताल में मौत हो गई।

कार्यकर्ताओं और पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को हरदोई जिला अस्पताल भेज दिया गया।

हरदोई के नगर मजिस्‍ट्रेट सदानंद के अनुसार, जिला अस्पताल में बूथ स्तर के कार्यकर्ता रूपराम राजपूत (50) की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, eight injured in collision with buses of BJP workers going to Modi's rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे