पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद

By भाषा | Updated: December 1, 2021 13:15 IST2021-12-01T13:15:07+5:302021-12-01T13:15:07+5:30

One kg RDX recovered from Punjab's Gurdaspur district | पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद

पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद

चंडीगढ़, एक दिसंबर पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक व्यक्ति के पास से एक किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोटक बरामद किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बताया कि ओरापी की पहचान अमृतसर निवासी सुखविंदर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उसे रविवार गुरदासपुर जिले के दीनानगर से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने विस्फोटक के बारे में बताया और फिर एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया।

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुखविंदर (29) अमृतसर जिले के लोपोके थानाक्षेत्र के कक्कड़ गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One kg RDX recovered from Punjab's Gurdaspur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे