जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:22 IST2021-12-15T16:22:45+5:302021-12-15T16:22:45+5:30

One Hizbul Mujahideen terrorist killed in encounter in Jammu and Kashmir's Pulwama | जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर, 15 दिसंबर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) का एक अति वांछित आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम के ‘ए+’ श्रेणी का एक आतंकवादी मारा गया है।’’

उन्होंने बताया कि मारा गया आतंकवादी 2018 में शोपियां के जेनापुरा में हुए हमले सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। जेनापुरा में हुए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे।

उन्होंने कहा कि पुलवामा के उजरमपाथरी गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में एक गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने 14 दिसंबर और 15 दिसंबर की दरम्यानी रात में इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही आतंकवादी की मौजूदगी का पता चला, उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। उसने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।’’

इसमें कहा गया है कि मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का एक सदस्य मारा गया, जिसकी पहचान शोपियां के हेफ-श्रीमल निवासी फिरोज अहमद डार के रूप में हुई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए आतंकवादी को ‘ए+’ श्रेणी में रखा गया था और वह सुरक्षा बलों पर हमले और आम नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आतंकवादी अपराध मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा था।’’ इसमें कहा गया है कि डार 2017 से सक्रिय था।

मारा गया आतंकवादी फरवरी, 2019 में एक लड़की इशरत मुनीर की हत्या में भी शामिल था।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि डार एक गैर-स्थानीय मजदूर, पंजाब के फाजिला निवासी चरणजीत की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी के कब्जे से एक ए के राइफल और तीन मैगजीन सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One Hizbul Mujahideen terrorist killed in encounter in Jammu and Kashmir's Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे