पुडुचेरी में एक दिवसीय पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत
By भाषा | Updated: January 31, 2021 15:20 IST2021-01-31T15:20:32+5:302021-01-31T15:20:32+5:30

पुडुचेरी में एक दिवसीय पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत
पुडुचेरी, 31 जनवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को यहां बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर एक दिवसीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे केन्द्र शासित प्रदेश में 88 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना है।
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के लिये लगभग 2,000 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है।
इसमें कहा गया कि सामुदायिक भवनों, आंगनवाड़ियों और मंदिरों के परिसरों में विशेष शिविर लगाए गए हैं। स्थानीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन और सीमा बिंदुओं पर मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाने के लिये लगभग 453 बूथ लगाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।