विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के पालयट सुनील मोहंती के परिवार को एक करोड़ रूपये दिये गये
By भाषा | Updated: October 11, 2021 17:08 IST2021-10-11T17:08:12+5:302021-10-11T17:08:12+5:30

विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के पालयट सुनील मोहंती के परिवार को एक करोड़ रूपये दिये गये
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर केजरीवाल सरकार ने 2019 में विमान रखरखाव मिशन के दौरान जान गंवाने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनील मोहंती के परिवार को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि प्रदान की।
एक सरकारी बयान के अनुसार द्वारका में मोहंती के माता-पिता को उनके निवास पर पालम की विधायक भावना गौड़ ने यह राशि सौंपी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम उनकी जान की कीमत नहीं लगा सकते। लेकिन यह व्यवस्था उनके परिवार को ताकत एवं सहारा प्रदान करती है। हम शहीदों के परिवारों के साथ सदैव खड़े रहेंगे और हर संभव तरीके से उनकी मदद करेंगे।’’
मोहंती वायुसेना में लेफ्टिनेंट के रूप में काम करते थे और 24 जून, 2016 को 43 स्क्वाड्रन एयर फोर्स में तैनात थे।
उन्हें अरूणाचल प्रदेश में मेहकुका एयरफील्ड पर एयर रखरखाव मिशन के तहत तीन जून, 2019 को एएन-32 केए 2752 विमान उड़ाने दिया गया था जिस दौरान उनका विमान गायब हो गया। बाद में सिंयाग में पारी हिल्स के मार्ग में मेचुका में 12 जून, 2019 को उस विमान का मलबा मिला था।
उस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई थी, उनमें मोहंती भी थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।