जम्मू-कश्मीरः बॉर्डर से लापता हुआ BSF का जवान, ड्यूटी के दौरान लगा रहा था गश्त, सेना चला रही है सर्च ऑपरेशन

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 29, 2019 10:28 IST2019-09-29T10:27:54+5:302019-09-29T10:28:24+5:30

जम्मू-कश्मीरः जवान गश्त के दौरान गायब हुआ है, जिसके बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह जानकारी बीएसएफ की ओर से दी गई है। 

One BSF jawan missing at International Border in Arnia sector of RS Pura, He got washed away during patrolling duty | जम्मू-कश्मीरः बॉर्डर से लापता हुआ BSF का जवान, ड्यूटी के दौरान लगा रहा था गश्त, सेना चला रही है सर्च ऑपरेशन

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) का जवान लापता होगया है।

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) का जवान लापता होगया है। बताया जा रहा है कि जवान उस समय गायब हुआ है जिस समय वह अरनिया सेक्टर में ड्यूटी के दौरान गश्त लगा रहा था। यह जानकारी बीएसएफ की ओर से दी गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जवान गश्त के दौरान गायब हुआ है, जिसके बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 


आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तानी लगातार नापाक हरकतें कर रहा है और वह सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। बीते दिन पाक सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार से गोलाबारी और छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी थी। 

उन्होंने बताया था कि शाहपुर और करणी सेक्टरों में शाम लगभग पांच बजकर 15 मिनट पर सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू हुई जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। 

प्रवक्ता ने बताया था कि संघर्ष विराम उल्लंघन के ताजा मामले में भारतीय सीमा की ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस वर्ष पाकिस्तान ने एलओसी पर दो हजार से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें 21 भारतीयों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए हैं।

Web Title: One BSF jawan missing at International Border in Arnia sector of RS Pura, He got washed away during patrolling duty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे