कारगिल में नेपाली महिला की हत्या मामले में एक गिरफ्तार: पुलिस

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:06 IST2021-06-28T21:06:01+5:302021-06-28T21:06:01+5:30

One arrested in Kargil murder case of Nepalese woman: Police | कारगिल में नेपाली महिला की हत्या मामले में एक गिरफ्तार: पुलिस

कारगिल में नेपाली महिला की हत्या मामले में एक गिरफ्तार: पुलिस

कारगिल, 28 जून लद्दाख के कारगिल जिले में एक अधेड़ उम्र की नेपाली महिला की हत्या के मामले में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कारगिल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनायत अली चौधरी ने कहा कि महिला का क्षत-विक्षत शव 15 जून को पाणिक्कर इलाके में एक खाई से बरामद किया गया, जिसके आठ दिन पहले वह अपने किराए के घर से लापता हो गई थी।

उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट को हत्या के मामले में बदल दिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

एसएसपी ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के निवासी विजय रावत के रूप में की और कहा कि उसे उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कारगिल से भागने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने बताया कि मजदूर रावत ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और खुलासा किया है कि उसने अपने एक अन्य सहकर्मी के साथ मिलकर उनकी मजदूरी न देने पर महिला को मारने की साचिश रची थी।

एसएसपी ने बताया कि महिला, उसका पति और दो मजदूर एक सीमेंट ईंट निर्माण इकाई में काम कर रहे थे और दो अलग-अलग कमरों में रह रहे थे। ये सभी लोग नेपाल से हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested in Kargil murder case of Nepalese woman: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे