डॉक्टर को ब्लैकमेल कर लाखों ठगने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 16, 2021 17:24 IST2021-07-16T17:24:05+5:302021-07-16T17:24:05+5:30

One arrested for duping lakhs by blackmailing a doctor | डॉक्टर को ब्लैकमेल कर लाखों ठगने वाला गिरफ्तार

डॉक्टर को ब्लैकमेल कर लाखों ठगने वाला गिरफ्तार

नोएडा, 16 जुलाई जनपद गौतम बुद्ध नगर में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में रहने वाले एक डॉक्टर को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताता था।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि डॉक्टर एक होटल में एक महिला के साथ गया था। इसी दौरान उसने आपत्तिजनक स्थिति में इन दोनों का एक वीडियो बना लिया, जिसके आधार पर वह डॉक्टर को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी के पास से पुलिस ने पांच लाख रुपए नकद, पुलिस का फर्जी पहचान पत्र, फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल समेत अन्य चीजें बरामद की।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर-29 में रहने वाले एनेस्थीसिया (अचेतन) विभाग के डॉक्टर ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्हें कॉल कर ब्लैकमेल करता है। आरोपी उनसे 5,18,000 रुपये भी ले चुका है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें बनाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहसिन खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी हरियाणा के फ़रीदाबाद का रहने वाला है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for duping lakhs by blackmailing a doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे