नोएडा में उद्योगपति के घर से चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 19, 2020 13:06 IST2020-12-19T13:06:40+5:302020-12-19T13:06:40+5:30

नोएडा में उद्योगपति के घर से चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
नोएडा,19 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-56 में रहने वाले एक उद्योगपति के घर से कथित तौर पर दो नौकरों द्वारा की गई चोरी के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई नकदी व अन्य सामान भी बरामद किया है।
नोएडा सेक्टर-58 थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि सेक्टर-56 में रहने वाले उद्योगपति संजय अदलखा के घर से दो नौकरों शंकर तथा कमलेश ने 12 दिसंबर को करीब पौने चार लाख रुपये नगद तथा लाखों रुपये के गहनों की चोरी की थी।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज एक आरोपी शंकर मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 50 हजार रुपये नगद तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि उसका दूसरा साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।