Operation Sindoor के दूसरे दिन भारत ने लाहौर में हवाई रक्षा प्रणाली को किया नेस्तनाबूत, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
By रुस्तम राणा | Updated: May 8, 2025 15:36 IST2025-05-08T15:36:12+5:302025-05-08T15:36:12+5:30
रिपोर्टों के अनुसार, पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इस्लामाबाद द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के कारण भारत द्वारा चीन निर्मित एचक्यू-9 एयर डिफेंस मिसाइल लांचर को नुकसान पहुंचाया गया।

Operation Sindoor के दूसरे दिन भारत ने लाहौर में हवाई रक्षा प्रणाली को किया नेस्तनाबूत, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
Operation Sindoor Day 2 Big Update:रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार को पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर कर दिया गया। रिपोर्टों के अनुसार, पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इस्लामाबाद द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के कारण भारत द्वारा चीन निर्मित एचक्यू-9 एयर डिफेंस मिसाइल लांचर को नुकसान पहुंचाया गया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, "आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान के समान ही तीव्रता के साथ उसी क्षेत्र में रही है। यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर कर दिया गया है।"
🚨Breaking news : Air Defence system at Lahore has been neutralised, Indian govt. pic.twitter.com/RciQALpcPq
— India & The World (@IndianInfoGuid) May 8, 2025
मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करके नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है।"