प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री आवास योजना पर झारखंड सरकार विचार कर रही-मंत्री

By भाषा | Updated: December 19, 2021 20:30 IST2021-12-19T20:30:35+5:302021-12-19T20:30:35+5:30

On the lines of the Prime Minister's Housing Scheme, the Jharkhand government is considering the Chief Minister's housing scheme - Minister | प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री आवास योजना पर झारखंड सरकार विचार कर रही-मंत्री

प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री आवास योजना पर झारखंड सरकार विचार कर रही-मंत्री

गिरिडीह, 19 दिसंबर झारखण्ड के शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने आज यहां कहा कि सरकार लोगों को अधिकाधिक आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री आवास योजना प्रारंभ करने पर विचार कर रही है ।

गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसे देखते हुए राज्य सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना प्रारंभ करने पर विचार कर रही है।

उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन का लाभ देने की अपील की । महतो कोरोना से बीमार रहने के बाद पहली बार लगभग सवा साल बाद अपने विधानसभा क्षेत्र आये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और आपके प्रेम स्नेह से मै जिंदा हूँ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the lines of the Prime Minister's Housing Scheme, the Jharkhand government is considering the Chief Minister's housing scheme - Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे