गिरती अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी आंदोलन, रामलीला मैदान में होगी महारैली
By शीलेष शर्मा | Updated: November 30, 2019 08:20 IST2019-11-30T08:20:54+5:302019-11-30T08:20:54+5:30

कांग्रेस
देश की गिरती अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आज कांग्रेस ने सरकार पर फिर हमला बोला. पार्टी ने कहा कि सरकार के द्वारा किए जा रहे दावों की आज उस समय पोल खुल गई जब दूसरी तिमाही में विकास दर गिरकर 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गई. इस मुद्दे पर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन की तैयारी में है .
कांग्रेस सरकार को घेरने के मकसद से जनआंदोलन छेड़ने की तैयारी में है जिसकी पहली झलक दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में देखने को मिलेगी. पिछली तिमाही में जीडीपी गिरकर 5 फीसदी तक पहुंची थी जिस पर समूचे विपक्ष ने जब हंगामा खड़ा किया तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि देश आर्थिक मंदी के दौर में पहुंच गया है.
कांग्रेस ने कहा कि इस गिरावट के बाद लग रहा है कि देश आर्थिक दीवालिएपन का शिकार हो रहा है. कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो सरकार हर साल दो करोड़ रोजगार की बात करती थी उसने रोजगार के अवसर ही समाप्त कर दिए हैं. किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है.
महज समर्थन मूल्य में 4 से 7 फीसदी की वृद्धी इस सरकार ने की है. घरेलू बचत पिछले 20 सालों में सबसे नीचले स्तर पर है. देश आर्थिक संकट में : सुरजेवाला कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि मोदी का दृष्टिकोण पकोड़ा अर्थव्यवस्था पर आधारित है जिसके कारण यह गंभीर खतरा पैदा हुआ है.
सुरजेवाला ने याद दिलाया कि विश्व बैंक, आईएमएफ, मूडीज, फिच, आरबीआई और यहां तक कि स्टेट बैंक पहले ही इस ओर इशारा कर चुके हैं कि देश आर्थिक संकट में फंसा हुआ है. 4.5 फीसदी का आंकड़ा इस बात की ओर इशारा करता है कि यह अर्थव्यवस्था के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट है.