पूर्व मंत्री के निधन के पांचवें दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेटी की भी मौत
By भाषा | Updated: May 3, 2021 20:03 IST2021-05-03T20:03:33+5:302021-05-03T20:03:33+5:30

पूर्व मंत्री के निधन के पांचवें दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेटी की भी मौत
पीलीभीत (उप्र) तीन मई पीलीभीत जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रुकैया आरिफ (38) का सोमवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। अभी पांच दिन पहले ही रुकैया के पिता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बरेली में इलाज के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुकैया आरिफ का निधन हो गया। रुकैया के पति आरिफ मोहम्मद ने बताया कि पिता की मृत्यु के समाचार से रुकैया विचलित थी और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बरेली के एक निजी चिकित्सालय से भोजीपुरा के राममूर्ति मेडिकल कालेज, बरेली में लाकर भर्ती कराया गया था।
आरिफ ने बताया कि आज दोपहर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया और 29 अप्रैल को ही हाजी रियाज अहमद का कोरोना से निधन हुआ था।
रुकैया ने उपचार के बीच ही अपना भावनात्मक वीडियो भी वायरल कर लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की थी, किन्तु वह तीसरे नंबर पर रहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।