राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को वित्तीय सहायता दी

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:05 IST2021-05-21T20:05:59+5:302021-05-21T20:05:59+5:30

On the death anniversary of Rajiv Gandhi, the Youth Congress gave financial assistance to the children orphaned due to corona | राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को वित्तीय सहायता दी

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को वित्तीय सहायता दी

नयी दिल्ली, 21 मई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को कांग्रेस की युवा इकाई ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया, रक्त दान शिविर का आयोजन किया और कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए कई बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने एक बयान में कहा, ‘‘राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर राष्ट्र भर में जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को वित्तीय सहायता भी प्रदान भी की गई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पिछले लॉकडाउन से लेकर अभी तक युवा कांग्रेस के साथी दिल्ली में और अन्य जगहों पर भी लोगों को भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू बेड, और अन्य आवश्यक चीजे प्रदान करने के लिए दिन रात काम कर रहे है।’’

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि संकट के इस समय में युवा कांग्रेस की तरफ से आगे भी लोगों की हर संभव मदद की जाती रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the death anniversary of Rajiv Gandhi, the Youth Congress gave financial assistance to the children orphaned due to corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे