पीएम मोदी के खिलाफ यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले शख्स को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चेन्नई से पकड़ा गया

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 16, 2021 12:13 IST2021-08-16T11:02:35+5:302021-08-16T12:13:47+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को पीएम मोदी के खिलाफ बोलने और विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के कारण 62 वर्षीय मोहन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया । वह यूट्यूब वीडियो पोस्ट करते थे ।

on independence day up police travel to chennai to arrest man for youtube videos on modi | पीएम मोदी के खिलाफ यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले शख्स को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चेन्नई से पकड़ा गया

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsउत्तर प्रदेश पुलिस ने पीएम के खिलाफ बोलने वाले शख्स को किया गिरफ्तारचेन्नई के रहने वाले मोहन मिश्रा को आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत गिरफ्तारमोहन ने अपने वीडियो में पीएम मोदी से इस्तीफा भी मांगा था

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से एक 62 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिपप्णी करने के आरोप में गिरफ्तार किया । 

पुलिस ने कहा कि मनमोहन मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था और सोशल मीडिया पर मोदी की आलोचना करते हुए वीडियो प्रसारित किए ।  उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस स्टेशन में आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।

 एक पुलिस अधिकारी ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मनमोहन पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवाने वाले एक एजेंट के रूप में काम करता है । वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है  और अक्सर केंद्र सरकार और पीएम मोदी की आलोचना करते हुए यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करता है ।

अपने अधिकांश वीडियो में मिश्रा ने कोरोना वायरल महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार की आलोचना की थी । उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध  नहीं करा सकती है तो मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए ।  द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के माधवपुरम पुलिस स्टेशन के सहायक आयुक्त अरुल संथोसा मुथु ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक अधिकारियों का दल शुक्रवार को चेन्नई पहुंचा । 

माधवराम मजिस्ट्रियल कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर लिया । मेडिकल जांच के बाद मिश्रा को उत्तर प्रदेश ले जाया गया । हालांकि उनके खिलाफ आरोपों का अभी तक पता नहीं चला है । 
 

Web Title: on independence day up police travel to chennai to arrest man for youtube videos on modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे