देखें वीडियो: तेलंगाना में दिवाली पर महिला ने दिए को मारी लात-पड़ोसियों को दी गाली-दिखाया चप्पल, क्लिप हुआ वायरल
By आजाद खान | Updated: October 26, 2022 17:36 IST2022-10-26T17:20:02+5:302022-10-26T17:36:18+5:30
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसे ईसाई-हिंदू एंगल से जोड़ कर देख रहे है। ऐसे में तेलंगाना पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह अन्य विवाद है और इस मसले से ईसाई-हिंदू मुद्दे का कोई लेना देना नहीं है।

फोटो सोर्स: Twitter @ModiIndianFans
हैदराबाद: तेलंगाना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला कथित तौर पर दीया को लात मारते और अपने पड़ोसियों को गाली देते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह दीवाली का वीडियो है।
यही नहीं वीडियो के सामने आने के बाद यह भी दावा किया जा रहा है कि महिला ईसाई धर्म की है इसलिए वह दिए को लात मारी है। वहीं इस घटना को लेकर महिला की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी हो रही है।
वीडियो में क्या दिखा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि आरोपी महिला के दरवाजे के सामने दिए जलाने गए है। इसे लेकर महिला और उसके पड़ोसियों से विवाद भी हो रहा है और काफी कहा-सुनी भी हुई है।
RT @Mirchi9: A viral video on social media shows a woman kicking diyas & abusing neighbours as they were trying to light diyas on Diwali. Case filed against woman kicking diyas; further probe on: Chikkadpally inspector pic.twitter.com/3g8fRejVkK
— PM Narendra Modi ⚪️ (@ModiIndianFans) October 26, 2022
वीडियो में महिला को कथित तौर पर दिए को लात से मारते और अपने पड़ोसियों को गाली देते हुए देखी जा रही है। वायरल वीडियो में दोनों ओर से कहा-सुनी हुई है और आरोपी महिला को पड़ोसियों को चप्पल देखाते हुए भी देखा गया है।
पुलिस ने ईसाई-हिंदू एंगल से किया इनकार
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा यह कहे जाने लगा कि महिला ईसाई थी इसलिए उसने दिए को लात से मारा और इसे ईसाई-हिंदू एंगल से जोड़ कर देखा जाने लगा। ऐसे में पुलिस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि शुरुआती जांच में यह पता चलता है कि इसमें ईसाई-हिंदू के विवाद का कोई एंगल नहीं है।
Telangana: A viral video on social media shows a woman kicking Diyas & abusing neighbours as they were trying to light Diyas on Diwali
— ANI (@ANI) October 26, 2022
There was no Christian-Hindu angle, neighbours had some issues. Case filed against woman kicking Diyas; further probe on: Chikkadpally Inspector
पुलिस की माने तो इस झगड़े में किसी और मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में पुलिस ने इस मुद्दे में ईसाई-हिंदू के एंगल के होने की बात से इनकार कर दिया है। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।