देखें वीडियो: तेलंगाना में दिवाली पर महिला ने दिए को मारी लात-पड़ोसियों को दी गाली-दिखाया चप्पल, क्लिप हुआ वायरल

By आजाद खान | Updated: October 26, 2022 17:36 IST2022-10-26T17:20:02+5:302022-10-26T17:36:18+5:30

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसे ईसाई-हिंदू एंगल से जोड़ कर देख रहे है। ऐसे में तेलंगाना पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह अन्य विवाद है और इस मसले से ईसाई-हिंदू मुद्दे का कोई लेना देना नहीं है।

On Diwali Telangana woman kicked diyas abused neighbors viral Watch Video police | देखें वीडियो: तेलंगाना में दिवाली पर महिला ने दिए को मारी लात-पड़ोसियों को दी गाली-दिखाया चप्पल, क्लिप हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @ModiIndianFans

Highlightsतेलंगाना की एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला दिवाली पर दिए को लात मारते और पड़ोसियों को गाली देते हुए दिख रही है। वीडियो सामने आने के बाद इसे ईसाई-हिंदू एंगल से जोड़ कर देखा जा रहा है।

हैदराबाद: तेलंगाना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला कथित तौर पर दीया को लात मारते और अपने पड़ोसियों को गाली देते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह दीवाली का वीडियो है। 

यही नहीं वीडियो के सामने आने के बाद यह भी दावा किया जा रहा है कि महिला ईसाई धर्म की है इसलिए वह दिए को लात मारी है। वहीं इस घटना को लेकर महिला की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी हो रही है। 

वीडियो में क्या दिखा 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि आरोपी महिला के दरवाजे के सामने दिए जलाने गए है। इसे लेकर महिला और उसके पड़ोसियों से विवाद भी हो रहा है और काफी कहा-सुनी भी हुई है। 

वीडियो में महिला को कथित तौर पर दिए को लात से मारते और अपने पड़ोसियों को गाली देते हुए देखी जा रही है। वायरल वीडियो में दोनों ओर से कहा-सुनी हुई है और आरोपी महिला को पड़ोसियों को चप्पल देखाते हुए भी देखा गया है। 

पुलिस ने ईसाई-हिंदू एंगल से किया इनकार

वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा यह कहे जाने लगा कि महिला ईसाई थी इसलिए उसने दिए को लात से मारा और इसे ईसाई-हिंदू एंगल से जोड़ कर देखा जाने लगा। ऐसे में पुलिस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि शुरुआती जांच में यह पता चलता है कि इसमें ईसाई-हिंदू के विवाद का कोई एंगल नहीं है। 

पुलिस की माने तो इस झगड़े में किसी और मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में पुलिस ने इस मुद्दे में ईसाई-हिंदू के एंगल के होने की बात से इनकार कर दिया है। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी। 

Web Title: On Diwali Telangana woman kicked diyas abused neighbors viral Watch Video police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे