लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के साढ़े चार साल पूरे कर लिए हैं । उनके नेतृत्व में यूपी में कई काम हुए हैं । इस मौके पर रविवार को लोकभवन में भव्य समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें सभी मंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अपनी सरकार की अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे । इसी प्रकार अन्य जिलों में भी अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । साथ ही सीएम अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों संग लोकभवन में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे ।
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि 'योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नींव तैयार हुई है । लोकभवन में होने वाले कार्यक्रम में साढ़े चार साल के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर यूपी की बनी छवि के साथ प्रदेश की आत्मनिर्भरता और समर्थता को लेकर चर्चा होगी । इसके साथ ही केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का सीधा फायदा आम जनता को मिलता है । साल 2017 में योगी सरकार के गठन के बाद केंद्र सरकार के साथ राज्य की शानदार ‘बॉन्डिंग’ देखने को मिली । इसका नतीजा ये रहा कि आज पीएम किसान योजना हो, स्वच्छ भारत मिशन हो, उज्ज्वला और उजाला योजना हो अथवा खाद्यान्न उत्पादन, सभी में यूपी शीर्ष स्थान पर है । '
यूपी सरकार ने अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में सांप्रदायिक दंगों से मुक्त यूपी को बताया है । ये सीएम योगी की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का ही नतीजा है कि अलग-अलग मौकों पर विपक्षी दल भी यूपी की कानून व्यवस्था की सराहना करते नजर आए हैं । हालांकि आपको बताते दें कि योगी सरकार में यूपी में अबतक कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है ।
यूपी में बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी शादी तक सरकार मदद कर रही है । इसके अलावा महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिए मिशन शक्ति नाम की योजना की शुरूआत की गई थी । अब इसका तीसरा चरण शुरू हो गया है । अभी तक सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 9.36 लाख बेटियों को लाभांवित कर चुकी है । साथ ही सरकार बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है ।