चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने कहा- भारत उत्साहित है

By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:38 IST2021-08-07T19:38:27+5:302021-08-07T19:38:27+5:30

On Chopra winning the gold medal, the President said – India is excited | चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने कहा- भारत उत्साहित है

चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने कहा- भारत उत्साहित है

नयी दिल्ली, सात अगस्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर शनिवार को नीरज चोपड़ा को बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धि से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने कहा, ''भारत उत्साहित है।''

चोपड़ा शनिवार को ओलंपिक में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने ट्रैक-एंड-फील्ड खेलों में देश को पहला पदक दिलाया है।

कोविंद ने ट्वीट किया, ''नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपके भाले ने बाधाओं को तोड़कर इतिहास बनाया। आपने अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड में पदक दिलाया। आपकी उपलब्धि हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी। भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई!''

इस ओलंपिक में भारत के नाम यह सातवां जबकि पहला स्वर्ण पदक है। भारत को व्यक्तिगत प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में दिलाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On Chopra winning the gold medal, the President said – India is excited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे