लाइव न्यूज़ :

दिल्ली सरकार के सजा में छूट संबंधी आदेश के बाद रिहा होंगे ओमप्रकाश चौटाला

By भाषा | Updated: June 23, 2021 21:39 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 23 जून शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 10 साल कैद की सजा काट रहे और फिलहाल पैरोल पर बाहर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा कर दिए जाएंगे क्योंकि दिल्ली सरकार ने उनकी सजा में छह महीने की छूट दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इनेलो के 86 वर्षीय अध्यक्ष के छोटे पुत्र एवं पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला तथा पौत्र एवं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घटनाक्रम पर अपनी खुशी व्यक्त की है।

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जेलों से भीड़ कम करने के लिए सोमवार को एक आदेश पारित कर 10 साल की सजा में से साढ़े नौ साल की सजा काट चुके कैदियों को छह महीने की विशेष छूट दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि क्योंकि चौटाला पहले ही नौ साल नौ महीने की सजा काट चुके हैं, इसलिए वह जेल से रिहा होने के पात्र हैं।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘चौटाला को 16 जनवरी 2013 को कैद की सजा हुई थी। कोविड महामारी की वजह से वह 26 मार्च, 2020 से आपातकालीन पैरोल पर हैं और उन्हें 21 फरवरी, 2021 को आत्मसमर्पण करना था। हालांकि, उनकी पैरोल की अवधि को उच्च न्यायालय ने बढ़ा दिया था।’’

अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी की तारीख के हिसाब से, उन्हें जेल में दो महीने 27 दिन का समय और बिताना था जिसे अब छूट के तहत माना जाएगा। उन्हें औपचारिक तौर पर तब रिहा किया जाएगा जब वह जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।

छूट के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने 10 साल की सजा प्राप्त दोषियों जिन्होंने हिरासत में नौ साल छह माह का वक्त पूरा कर लिया है, उनको सजा में छह महीने की विशेष छूट दी है जिसमें नियमित छूट भी शामिल है।

आदेश में कहा गया, ‘‘ऐसे दोषी जिन्हें सात साल या उससे ज्यादा लेकिन 10 वर्ष से कम की सजा दी गई है और जिनकी सजा पूरी होने में अब बस पांच माह का वक्त बचा है, उन्हें पांच महीने की छूट मिलेगी। दोषी जिन्हें पांच साल या ज्यादा की लेकिन सात साल से कम की सजा मिली है और जिनकी सजा पूरी होने में केवल चार माह का वक्त बचा है, उन्हें चार महीने की छूट मिलेगी।’’

इस तरह तीन साल की सजा प्राप्त कैदियों को तीन महीने की और एक साल से ज्यादा लेकिन तीन साल से कम की सजा पाने वालों को दो महीने की छूट दी गई है।

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओमप्रकाश चौटाला के छोटे पुत्र अभय चौटाला ने कहा कि चौटाला परिवार उन लोगों का आभारी रहेगा जिन्होंने संकट के समय में अपना ‘‘प्रेम दिखाया और प्रार्थनाएं कीं।’’

अभय चौटाला ने ट्वीट किया, ‘‘उनके (ओप्रकाश चौटला) नेतृत्व में इनेलो चौधरी देवीलाल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर लगातार चलेगी और किसानों तथा समाज के कमजोर तबकों के लिए लड़ेगी।’’

पंचकूला में जब संवाददाताओं ने घटनाक्रम पर दुष्यंत चौटाला से टिप्पणी मांगी तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें घटनाक्रम के बारे में मीडिया से खबर मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह खुशी की बात है।’’

दुष्यंत चौटाला ने 2018 में चौटाला परिवार में फूट के बाद इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) बना ली थी।

घटनाक्रम पर दुष्यंत के भाई एवं जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने एक बयान में कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ‘‘हमारे आदर्श हैं’’ और जीवन में उनका संघर्ष ‘‘हम सबके लिए एक उदाहरण है।’’

ओमप्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और आईएएस अधिकारी संजीव कुमार समेत 53 अन्य को 2000 में हुई 3,2016 जूनियर बेसिक शिक्षकों (जेबीटी) की अवैध भर्ती के मामले में दोषी पाए जाने के बाद अलग-अलग अवधि की सजा सुनाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीजब एक फिल्म ने बदल दी जिंदगी, प्रियंका चोपड़ा का 'फैशन' वाला टर्निंग पॉइंट

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारत अधिक खबरें

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी

भारतक्यों मार रहा है मुझे...सनातन धर्म की जय हो: पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर चप्पलों से हमला, VIDEO

भारत'वंदे मातरम' के पहले दो छंदों के इस्तेमाल का फैसला सिर्फ नेहरू का नहीं था, खरगे