ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा, कहा- गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:25 IST2021-07-02T20:25:00+5:302021-07-02T20:25:00+5:30

Omprakash Chautala released from Tihar Jail, said - will continue to fight for the poor | ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा, कहा- गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे

ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा, कहा- गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे

नयी दिल्ली/चंडीगढ़, दो जुलाई हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस साल की सजा काटने के बाद इंडियन नेशनल लोक दल (आईएलएनडी) प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमा पर चौटाला की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर और ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह किसानों और गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे। चौटाला (86) पैरोल पर रिहा थे और शुक्रवार को वह औपचारिकताएं पूरी करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

महानिदेशक (दिल्ली कारागार) संदीप गोयल ने बताया, ‘‘जरूरी औपचारिकताओं के बाद उन्हें (चौटाला) रिहा कर दिया गया।’’ पिछले माह दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया था और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जेलों में भीड़-भाड़ कम करने के लिए ऐसे कैदियों को छह माह की विशेष छूट दी थी जिन्होंने दस वर्ष की अपनी सजा के साढ़े नौ वर्ष पूरे कर लिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चूंकि चौटाला ने अपनी सजा के नौ वर्ष नौ माह पूरे कर लिए थे तो वह रिहा होने के हकदार थे।

गौरतलब है कि चौटाला को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 2013 में जेल की सजा हुई थी। कोविड-19 महामारी के कारण वह 26 मार्च 2020 से आपात पैरोल पर थे और उन्हें 21 फरवरी 2021 को आत्मसमर्पण करना था। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने पूर्व में बताया था कि उच्च न्यायालय ने चौटाला की पैरोल बढ़ा दी थी।

चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य लोगों को वर्ष 2000 में 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की गैर कानूनी तरीके से भर्ती मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई थी। जनवरी 2013 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा इन सभी को अलग-अलग अवधि की सजा सुनाई गई।

जेल से रिहाई के बाद चौटाला को उनके पोते करण चौटाला उनके गुरुग्राम स्थित आवास पर ले गए। गुरुग्राम सीमा पर चौटाला की कार के पहुंचने पर आईएनएलडी के कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया और ढोल की थाप पर डांस किया और मिठाइयां बांटी। हरियाणा के विभिन्न इलाकों में आईएनएलडी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत में चौटाला ने कहा कि वह किसानों और गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे।

चौटाला के स्वागत के लिए जमा हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली की सीमाओं के पास केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन स्थल का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि उनकी रिहाई से कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omprakash Chautala released from Tihar Jail, said - will continue to fight for the poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे