Omicron Variant: महाराष्ट्र में हड़कंप, आठ और लोग पॉजिटिव, कुल संख्या बढ़कर 48, आयु 29 से 45 साल के बीच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2021 21:32 IST2021-12-17T20:48:11+5:302021-12-17T21:32:14+5:30

Omicron Variant: महाराष्ट्र में शुक्रवार को आठ और लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिले, जिससे राज्य में ऐसे रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई।

Omicron Variant Maharashtra eight more people positive total number increased to 48 age between 29 and 45 years | Omicron Variant: महाराष्ट्र में हड़कंप, आठ और लोग पॉजिटिव, कुल संख्या बढ़कर 48, आयु 29 से 45 साल के बीच

राज्य में आठ और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए।

Highlightsस्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।आयु 29 से 45 साल के बीच है। छह रोगी पुणे से हैं जबकि एक रोगी मुंबई और एक कल्याण-डोंबिवली से है।

Omicron Variant: स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है। देश के 11 राज्यों में 109 ओमीक्रोन मामले आ गए हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को आठ और लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिले, जिससे राज्य में ऐसे रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ''राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए।'' विज्ञप्ति के अनुसार इनमें से छह रोगी पुणे से हैं जबकि एक रोगी मुंबई और एक कल्याण-डोंबिवली से है। सभी आठ नए रोगी पुरुष हैं और उनकी आयु 29 से 45 साल के बीच है। 

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के 12 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या 22 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मरीजों में से ज्यादातर का ‘टीकाकरण’ हो चुका है और ‘संक्रमण के लक्षण’ नहीं हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 22 मरीजों में से 10 को छुट्टी मिल चुकी है। लोक नायक अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ज्यादातर मरीजों का टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इस अस्पताल में ओमीक्रोन मामलों के उपचार और मरीजों को पृथक करने के लिए विशेष सुविधा तैयार की गई है।

केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप के दो और नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सात हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से कोच्चि आने वाले दंपति में ओमीक्रोन के स्वरूप की पुष्टि हुयी है।

Web Title: Omicron Variant Maharashtra eight more people positive total number increased to 48 age between 29 and 45 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे