Omicron: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरियंट से हड़कंप, 11 नए केस, आईआईटी मुंबई में 7 छात्र कोविड पॉजिटिव
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 21, 2021 21:01 IST2021-12-21T20:42:05+5:302021-12-21T21:01:20+5:30
Omicron: कोविड-19 की स्थिति और कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को कहा कि 30 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या समागम की अनुमति नहीं होगी।

भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं।
Omicron: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 11 नए मामले सामने आए। इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हुई। IIT बॉम्बे में 7 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी छात्रों का पूर्ण टीकाकरण किया गया था। सभी सातों को हल्के लक्षणों के साथ आइसोलेट किया गया है।
इनमें से 5 एक ही हॉस्टल विंग में रह रहे थे। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने हॉस्टल को सील कर दिया है। संपर्क ट्रेसिंग की जा रही है और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "ओमीक्रॉन के लिए टीके की प्रभावकारिता या प्रभावशीलता पर सीमित डेटा उपलब्ध है और कोई सहकर्मी-समीक्षा प्रमाण नहीं है।"
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 11 नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ''नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 और लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।'' मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान आठ लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए जबकि नवी मुंबई, पिंपरी-चिंचवाड़ और उस्मानाबाद में एक-एक व्यक्ति में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गयी।
COVID-19 Omicron variant is milder than Delta in terms of severity, a few patients didn't even get fever: Health experts
— ANI Digital (@ani_digital) December 21, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/domnIWZCll#COVID19#OmicronVariant#Omicronpic.twitter.com/AvJrETEVUW
कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा है कि अब मुंबई में 200 या उससे अधिक लोगों की मौजूदगी के साथ किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी। बीएमसी की ओर से 20 दिसंबर को जारी सर्कुलर के मुताबिक ऐसे कार्यक्रमों या समारोहों के आयोजन के लिए स्थानीय सहायक नगर आयुक्त की अनुमति लेनी होगी।
बीएमसी के मुताबिक इसके अलावा, स्थानीय वार्ड अधिकारियों को अपने ‘प्रतिनिधियों’ को यह जांचने के लिए भेजना चाहिए कि क्या ऐसे कार्यक्रमों में कोविड-19 संबंधी मानदंडों एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
इसके अलावा बंद स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी जबकि खुले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए 25 प्रतिशत लोगों के साथ ही अनुमति प्रदान की जाएगी। बीएमसी के सर्कुलर के मुताबिक इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन स्वरूप के 65-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।
ओडिशा में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कम से कम दो नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में यह नये स्वरूप के पहले मामले हैं। भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस) ने 12 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के बाद दो रोगियों में स्वरूप के अस्तित्व की पुष्टि की।
(इनपुट एजेंसी)