ओमीक्रोन: तीन और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया

By भाषा | Updated: December 6, 2021 20:55 IST2021-12-06T20:55:05+5:302021-12-06T20:55:05+5:30

Omicron: Three more international passengers admitted to Delhi's LNJP Hospital | ओमीक्रोन: तीन और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया

ओमीक्रोन: तीन और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया

नयी दिल्ली, छह दिसंबर दिल्ली स्थित एलएनजेपी अस्पताल के विशेष केंद्र में सोमवार को तीन और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भर्ती कराया गया जिनमें से दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक संदिग्ध मामला है।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) के संबंधित विशेष केंद्र में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित लोगों को पृथक-वास में रखने और उनके उपचार की व्यवस्था है।

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पताल के निदेशक सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘वर्तमान में केंद्र में कुल 26 लोग हैं जिनमें से 19 संक्रमित हैं और सात संदिग्ध मामले हैं। आज पहुंचे तीन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। तीनों भारतीय हैं और वे दुबई, फ्रांस तथा ब्रिटेन से आए हैं।’’

दिल्ली में रविवार को ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया था जिसमें तंजानिया से पहुंचा और कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुका 37 वर्षीय एक व्यक्ति संक्रमित मिला।

रांची निवासी मरीज ने दो दिसंबर को कतर एयरवेज की उड़ान से तंजानिया से दोहा और वहां से दिल्ली की यात्रा की थी। वह एक हफ्ते तक दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में रहा। उसे "हल्के लक्षण" हैं।

जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 17 में से 12 नमूनों के नतीजे रविवार को जारी किए गए। इनमें से 11 ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित नहीं मिले।

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जो लोग ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित नहीं मिले हैं, उन्हें तब तक केंद्र में रखा जाएगा जब तक कि उनकी कोविड​​​​-19 जांच संबंधी रिपोर्ट दो बार निगेटिव नहीं आ जाती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Three more international passengers admitted to Delhi's LNJP Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे