लाइव न्यूज़ :

ओमीक्रोन खतरा: प्रतिदिन एक लाख मामलों से निपटने की तैयारी: केजरीवाल

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:43 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि की आशंका जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने एक लाख रोगियों को संभालने और प्रतिदिन तीन लाख जांच करने और जनशक्ति, दवाओं तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली है।

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस का यह स्वरूप तेजी से फैलता है। उन्होंने दावा किया कि यह ‘‘बहुत हल्का’’ संक्रमण है। उन्होंने कहा कि इसलिए घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला लिया गया है और घरों में मरीजों के इलाज के लिए एजेंसियों को नियुक्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने इन बातों को ध्यान में रखते हुए तैयारी की है। हमने प्रतिदिन तीन लाख जांच करने की क्षमता बढ़ाई है। फिलहाल दिल्ली में प्रतिदिन 60,000 से 70,000 जांच की जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक लाख मामलों से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी लहर चरम पर होने के दौरान दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 26,000 से 27,000 मामले दर्ज किए गये थे।

केजरीवाल ने कहा कि घरों में पृथक-वास में मरीजों के इलाज के लिए एजेंसियों की सेवाएं लेने के आदेश जारी किए गए हैं और यह प्रक्रिया दो से तीन दिनों में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि घरों में पृथक-वास में मरीजों की निगरानी करने की क्षमता मौजूदा 1,100 मामलों से बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उस व्यक्ति को एक फोन कॉल किया जाएगा और अगले दिन एक मेडिकल टीम उस व्यक्ति के पास जायेगी और उसे दवाएं तथा अन्य सामान युक्त किट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दूसरे देशों से जो सीखा है, वह यह है कि ओमीक्रोन से आने वाली लहर से जनशक्ति की कमी हो सकती है। इसलिए, हम अपनी जनशक्ति बढ़ा रहे हैं और आवश्यक दवाओं का एक भंडार तैयार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर से सबक सीखते हुए, जिसके कारण शहर में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई थी, सरकार ने आकस्मिक स्थिति में चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 15 टैंकर भी खरीदे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 64 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 65 मामले दर्ज किए गए हैं। तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 21 और केरल में 15 मामले सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

क्रिकेटAUS vs ENG, 2nd Test: नेसेर के पहले फाइफ़र से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास