पुडुचेरी, 28 दिसंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है और दो लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 80 वर्षीय एक व्यक्ति और 20 वर्षीय एक महिला शामिल है, जिनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलू ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति पुडुचेरी का ही रहने वाला है, जबकि महिला कॉलेज की छात्रा है और एक छात्रावास में रह रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पहले दो मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने कहा, ''ये दो रोगी जिन स्थानों से संबंध रखते हैं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने वहां का दौरा किया है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वे संक्रमित होने के बाद किसी के संपर्क में आए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।