पुडुचेरी में ओमीक्रोन ने दी दस्तक, दो लोग संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: December 28, 2021 16:23 IST2021-12-28T16:23:04+5:302021-12-28T16:23:04+5:30

Omicron knocked in Puducherry, two people were found infected | पुडुचेरी में ओमीक्रोन ने दी दस्तक, दो लोग संक्रमित पाए गए

पुडुचेरी में ओमीक्रोन ने दी दस्तक, दो लोग संक्रमित पाए गए

पुडुचेरी, 28 दिसंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है और दो लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 80 वर्षीय एक व्यक्ति और 20 वर्षीय एक महिला शामिल है, जिनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलू ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति पुडुचेरी का ही रहने वाला है, जबकि महिला कॉलेज की छात्रा है और एक छात्रावास में रह रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पहले दो मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने कहा, ''ये दो रोगी जिन स्थानों से संबंध रखते हैं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने वहां का दौरा किया है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वे संक्रमित होने के बाद किसी के संपर्क में आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron knocked in Puducherry, two people were found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे