भारत में मिले ओमीक्रोन के दो और नए मामले, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हुआ

By विनीत कुमार | Updated: December 6, 2021 20:44 IST2021-12-06T20:28:08+5:302021-12-06T20:44:40+5:30

भारत में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के कुल मामले 23 हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को दो नए केस मिले।

Omicron India two more cases in Mumbai total cases in state goes to 10 | भारत में मिले ओमीक्रोन के दो और नए मामले, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हुआ

मंहाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल 10 केस हुए (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई में ओमीक्रोन संक्रमण के दो और मामले सोमवार को सामने आए, दोनों यात्री विदेश से आए हैं।महाराष्ट्र में अब तक 10 जबकि राजस्थान में ओमीक्रोन के 9 मामले सामने आए हैं।गोवा में मर्चेंट नेवी के एक पोत से पहुंचे दो रूसी नागरिकों समेत पांच लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का भी इंतजार।

मुंबई: कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो और नए मामले भारत में सामने आए हैं। महाराष्ट्र के मुंबई से ये केस सामने आए हैं। मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से लौटा 37 साल का एक शख्स और अमेरिका से आया उसका 36 साल का दोस्त ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला है। इस तरह महाराष्ट्र में ओमीक्रोम के कुल अब तक 10 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, भारत में कुल ओमीक्रोन केस की संख्य अब बढ़कर 23 हो चुकी है। भारत में पहला ओमीक्रोन का केस कर्नाटक में सामने आया था। यहां दो लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद गुजरात, दिल्ली और राजस्थान में भी ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में एक ही परिवार के 9 लोग ओमीक्रोन से संक्रमित मिले हैं। 


दक्षिण अफ्रीका से ओमीक्रोन के बारे में सबसे पहले जानकारी सामने आई। इसके बाद यह कई देशों में फैल चुका है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को 26 नवंबर को ओमीक्रोन नाम दिया था। उसने ओमीक्रोन को चिंता पैदा करने वाला स्वरूप भी बताया था। विशेषज्ञों ने यह संभावना जताई है कि वायरस में आनुवांशिकी बदलाव होने की वजह से यह कुछ अलग विशेषताओं वाला हो सकता है। 

इस बीच गोवा में मर्चेंट नेवी के एक पोत से पहुंचे दो रूसी नागरिकों समेत पांच लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है।  

साथ ही वायरस के ओमीक्रोन प्रकार का पता लगाने के लिए उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी पुणे भेजा गया है। राज्य के महामारी विज्ञान विशेषज्ञ उत्कर्ष बेतोडकर ने कहा कि पांचों व्यक्तियों को ओमीक्रोन से संक्रमित संदिग्ध मानकर इलाज किया जा रहा है।

Web Title: Omicron India two more cases in Mumbai total cases in state goes to 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे